Edited By Vandana Khosla, Updated: 17 Sep, 2024 09:03 AM
रूड़कीः उत्तराखंड के रुड़की शहर में जगह-जगह पड़े गड्ढों को लेकर एक समाजसेवी ने विरोध का अलग ही तरीका अपनाया है। इस दौरान समाजसेवी ने सड़क में पड़े गड्ढों में भाजपा का झंडा गाड़ दिया। वहीं सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
रूड़कीः उत्तराखंड के रुड़की शहर में जगह-जगह पड़े गड्ढों को लेकर एक समाजसेवी ने विरोध का अलग ही तरीका अपनाया है। इस दौरान समाजसेवी ने सड़क में पड़े गड्ढों में भाजपा का झंडा गाड़ दिया। वहीं सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
दरअसल,रूड़की शहर को शिक्षानगरी के नाम से जाना जाता है। वहीं एडीबी की लापरवाही के चलते अब कई जगहों पर सड़कों में खतरनाक गढ्ढे बने हुए है। इसके चलते कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। जिसको लेकर समाजसेवी मास्टर दीपक लाखवान ने सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढों पर भाजपा का झण्डा लगा दिया। साथ ही जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधा और बैनर भी लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इसमें समाजसेवी दीपक लाखवान ने कहा कि शहर की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए है। ऐसे में अब तक कई बार दुर्घटना भी घट चुकी है, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने आँखे मूंद रखी है।
वहीं समाजसेवी ने कहा कि सभी नेता राजनीति करने में मस्त हैं। वहीं आम आदमी की समस्याओं से जनप्रतिनिधियों को कोई सरोकार नहीं है। लेकिन अब जनता जाग चुकी है और समय आने पर ऐसे नेताओं को जवाब दिया जाएगा।