Edited By Vandana Khosla, Updated: 03 Nov, 2025 01:59 PM

Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड के लक्सर में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां गांव निवासी एक युवक की घिनौनी करतूत सामने आई है। सनकी आशिक ने युवती के मंगेतर को अश्लील वीडियो भेजे है। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ...
Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड के लक्सर में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां गांव निवासी एक युवक की घिनौनी करतूत सामने आई है। सनकी आशिक ने युवती के मंगेतर को अश्लील वीडियो भेजे है। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में युवती के पिता ने बताया कि गांव निवासी युवक ने उनकी बेटी के मंगेतर को अश्लील वीडियो भेजे है। आरोप है कि युवक युवती से एक तरफा प्यार करता है। जबकि लड़की ने कभी उस पर ध्यान नहीं दिया। युवक ने कई बार उसके सामने प्यार का इजहार किया है। लेकिन, लड़की ने उसे साफ-साफ इंकार कर दिया। इसी बीच पिछले दिनों युवती की शादी तय की गई है।
मामले की जानकारी पर युवक ने घिनौनी हरकत की है। उसने किसी तरह लड़की के मंगेतर का फोन नंबर पता कर लिया। इसके बाद उसे अश्लील वीडियो और मैसेज भेजे है। जिसकी सूचना मंगेतर ने लड़की के पिता को दी। पिता ने लक्सर कोतवाली में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।