Edited By Vandana Khosla, Updated: 25 Dec, 2025 04:15 PM

उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक बड़ा ही शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां नमो भारत ट्रेन में खुलेआम SEX करते कपल का वीडियो वायरल हुआ है। आरोप है कि ट्रेन ऑपरेटर ने सीसीटीवी फुटेज का दुरुपयोग किया है। उसने अपने मोबाइल फोन से अवैध तरीके से वीडियो रिकॉर्ड...
उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक बड़ा ही शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां नमो भारत ट्रेन में खुलेआम SEX करते कपल का वीडियो वायरल हुआ है। आरोप है कि ट्रेन ऑपरेटर ने सीसीटीवी फुटेज का दुरुपयोग किया है। उसने अपने मोबाइल फोन से अवैध तरीके से वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सार्वजनिक कर दिया। मामले में पुलिस ने युवक और युवती पर एफआईआर दर्ज की है। जबकि ऑपरेटर ऋषभ कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह शर्मनाक मामला यूपी के गाजियाबाद में से सामने आया है। जहां नमो भारत ट्रेन में एक संस्थान के छात्र और छात्रा आपत्तिजनक हरकतें कर रहे थे। घटना का वीडियो ट्रेन में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। आरोप है कि ट्रेन ऑपरेटर ऋषभ कुमार ने सीसीटीवी फुटेज का दुरुपयोग करते हुए अपने मोबाइल फोन से अवैध तरीके से वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सार्वजनिक कर दिया, जिससे कथित रूप से नमो भारत सेवा की छवि खराब हुई है। मुख्य सुरक्षा अधिकारी दुष्यंत कुमार ने ट्रेन ऑपरेटर ऋषभ कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहे छात्र और छात्रा को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है और मामले की जांच की जा रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर अब इस बात की अफवाह फैलाई जा रही है कि लड़की ने खुदकुशी कर ली है। लेकिन, पुलिस ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के अधिकारियों ने भी मामले की जांच की। ट्रेन ऑपरेटर ऋषभ कुमार को निलंबित कर दिया गया है।