Edited By Vandana Khosla, Updated: 26 Apr, 2025 11:45 AM

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां सिडकुल में हाईटेंशन लाइन के बिजली टावर पर एक युवक का शव फंदे से लटका मिला है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल...
रुद्रपुरः उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां सिडकुल में हाईटेंशन लाइन के बिजली टावर पर एक युवक का शव फंदे से लटका मिला है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला रुद्रपुर के सिडकुल का है। यहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हुई है। सूत्रों के मुताबिक मृतक 25 वर्षीय प्रेम मूल रूप से रामपुर का रहने वाला था। वह और उसका छोटा भाई दोनों ट्रांजिट कैंप में किराए के कमरे में रहते थे। दोनों सिडकुल की एक कंपनी में काम करते थे। इसी बीच रात को प्रेम कमरे में नहीं आया। वहीं, सुबह के समय हाईटेंशन लाइन के बिजली टावर पर एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंचे छोटे भाई ने देखा कि फंदे पर उसके बड़े भाई प्रेम का शव ही लटका है। इस दौरान छोटे भाई का रो-रो कर बुरा हाल है।
इस घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृत के भाई को सांत्वना दी। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।