Edited By Vandana Khosla, Updated: 03 Sep, 2025 12:27 PM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार देर रात को भयानक हादसा हुआ है। जहां राजघाट पर गणेश विसर्जन के साथ ही गंगा में एक युवक बहा है। मौके पर श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया। लेकिन,...
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार देर रात को भयानक हादसा हुआ है। जहां राजघाट पर गणेश विसर्जन के साथ ही गंगा में एक युवक बहा है। मौके पर श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया। लेकिन, युवक का कोई सुराग नहीं मिला।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कनखल क्षेत्र में हुई है। जहां राजघाट पर गणेश जी के विसर्जन के दौरान निखिल गुप्ता (38) निवासी संदेश नगर नदी में बह गया। बताया गया कि युवक का संतुलन बिगड़ने के कारण वह गंगा की तेज धारा की चपेट में आया है। गंगा किनारे खड़े श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों में किसी को भी तैरना नहीं आने से युवक को मदद नहीं मिली। देखते ही देखते वह आंखों से ओझल हो गया।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया। वहीं, रात के समय अंधेरा होने की वजह से टीमों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। लेकिन, युवक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। आज यानी बुधवार को दोबारा से टीमों ने सर्च अभियान चलाकर युवक की तलाश की जा रही है।