रुद्रपुरः उत्तराखंड स्थापना दिवस पर धूमधाम से मनाया गया रजत जयंती समारोह, सांसद अजय भट्ट ने की शिरकत

Edited By Vandana Khosla, Updated: 09 Nov, 2024 03:13 PM

rudrapur silver jubilee celebration celebrated with pomp on

ऊधम सिंह नगर : उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर रजत जयंती समारोह रुद्रपुर के पुलिस लाइन में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। जहां पर सांसद अजय भट्ट एवं जिलाधिकारी उदय राज...

ऊधम सिंह नगर : उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर रजत जयंती समारोह रुद्रपुर के पुलिस लाइन में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। जहां पर सांसद अजय भट्ट एवं जिलाधिकारी उदय राज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार अपर जिला अधिकारी पंकज उपाध्याय एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का प्रारंभ किया गया।

सांसद अजय भट्ट ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस अवसर पर लगे सभी विभाग के स्टालों का निरीक्षण भी किया। इसी के साथ ही सांसद अजय भट्ट ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्प गुच्छ एवं शाल उड़ाकर सम्मानित किया। वहीं, राज्य आंदोलनकारियों व शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। सांसद अजय भट्ट ने कहा की आज यानी 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर लिए है। बताया गया कि मुख्य समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया है। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री धामी ने इस मौके पर उत्तराखंड के शहीदों और आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि यह दिन उन सभी के संघर्ष और बलिदान की वजह से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश से अलग कर केंद्र शासित राज्य बनाया गया था। पिछले 25 वर्षों में राज्य ने कई क्षेत्रों में तरक्की की है। वहीं, इस अवसर पर राज्य के नागरिकों ने अपने प्रदेश के भविष्य के लिए नई उम्मीदें और संकल्प जाहिर किए।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!