Edited By Vandana Khosla, Updated: 09 Nov, 2024 12:41 PM
देहरादूनः उत्तराखंड आज यानी 9 नवंबर को अपना 25वां राज्य स्थापना दिवस मना रहा है। इस दौरान उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस पर बधाइयों का तांता भी लगा हुआ है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी समस्त प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई...
देहरादूनः उत्तराखंड आज यानी 9 नवंबर को अपना 25वां राज्य स्थापना दिवस मना रहा है। इस दौरान उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस पर बधाइयों का तांता भी लगा हुआ है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी समस्त प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है। इसी के साथ ही अमित शाह ने बाबा केदार से प्रदेश की प्रगति और समृद्धि के लिए कामना भी की है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "प्राकृतिक सौंदर्य और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की पावन भूमि उत्तराखंड के बहनों और भाइयों को उनके राज्य स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं। मैं बाबा केदारनाथ से प्रार्थना करता हूं कि धर्म और संस्कृति के प्रति असीम आस्था और प्रकृति के प्रति अगाध प्रेम के लिए विख्यात देवभूमि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रगति और समृद्धि की ऊंचाइयों को छूने की ओर अग्रसर रहे।"
बता दें कि बता दें कि सन् 2000 में आज ही के दिन बना उत्तराखंड राज्य 25 साल का हो गया है। आज उत्तराखंड अपनी स्थापना के रजत जयंती वर्ष में पहुंच गया है। सीएम धामी राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भराड़ीसैंण में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके अतिरिक्त भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में क्षेत्र के 47 राज्य आंदोलनकारियों को सीएम सम्मानित करेंगे।