BJP सांसद अनिल बलूनी के आवास में इगास पर्व का हुआ आयोजन, PM मोदी और सीएम धामी ने की शिरकत

Edited By Vandana Khosla, Updated: 12 Nov, 2024 12:57 PM

igas festival organized at the residence of bjp mp anil baluni

देहरादून/नई दिल्लीः  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोकपर्व इगास/बूढ़ी दीवाली के अवसर पर बीजेपी सांसद अनिल बलूनी के नई दिल्ली स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं, इस मौके पर पीएम मोदी ने...

देहरादून/नई दिल्लीः  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोकपर्व इगास/बूढ़ी दीवाली के अवसर पर बीजेपी सांसद अनिल बलूनी के नई दिल्ली स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं, इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को इगास पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही सीएम धामी ने कहा कि "यह लोकपर्व हमारी समृद्ध लोक संस्कृति और विरासत की पहचान है, इसके संवर्धन और संरक्षण की ज़िम्मेदारी हम सभी की है।"

PunjabKesari

बता दें कि पीएम मोदी और सीएम धामी ने बीते सोमवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद अनिल बलूनी के आवास पर इगास बग्वाल उत्सव मनाया। दरअसल, दिवाली के 11 दिन बाद उत्तराखंड में इगास बग्वाल उत्सव बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। इसे बूढ़ी दिवाली भी कहा जाता है। इस दौरान पीएम मोदी तथा सीएम धामी ने इगास लोक पर्व की सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी। वहीं, इस लोकपर्व पर समस्त प्रदेशवासियों के लिए जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए  कामना भी की है।

PunjabKesari

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा,  "उत्तराखंड के मेरे परिवारजनों सहित सभी देशवासियों को इगास पर्व की बहुत-बहुत बधाई! दिल्ली में आज मुझे भी उत्तराखंड से लोकसभा सांसद अनिल बलूनी जी के यहां इस त्यौहार में शामिल होने का सौभाग्य मिला। मेरी कामना है कि यह पर्व हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाए।"

PunjabKesari

सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आप समस्त प्रदेशवासियों को देवभूमि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक इगास/बूढ़ी दिवाली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी का जीवन प्रसन्नता एवं उत्साह रूपी ज्योति से प्रकाशित हो। आइए, इस इगास हम सभी अपनी परंपराओं के प्रति आस्था, प्रेम एवं समर्पण के लिए संकल्पित हों।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!