उत्तराखंड स्थापना दिवसः रुड़की विधायक ने सिविल अस्पताल पहुंचकर मरीजों को बांटे फल, ABHA एप का किया शुभारंभ

Edited By Vandana Khosla, Updated: 09 Nov, 2024 04:15 PM

uttarakhand foundation day roorkee mla reached civil hospital

रुड़कीः उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के 24 वर्ष पूरे होने पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने सिविल अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए। इसी के  साथ ही विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा सिविल अस्पताल में 'स्कैन एंड शेयर' आभा एप लॉन्च की गई हैं।

रुड़कीः उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के 24 वर्ष पूरे होने पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने सिविल अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए। इसी के  साथ ही विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा सिविल अस्पताल में 'स्कैन एंड शेयर' आभा एप लॉन्च की गई हैं।

प्राप्त सूचना के मुताबिक रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने उत्तराखंड स्थापना दिवस पर सिविल अस्पताल के मरीजों को सौगात दी है। दरअसल, प्रदीप बत्रा ने अस्पताल में 'स्कैन एंड शेयर' आभा एप लॉन्च की है। वहीं, आभा एप के माध्यम से मरीज घर पर बैठे ही ओपीडी का पर्चा ऑनलाइन बनवा सकेंगे। इसके बाद अस्पताल के काउंटर पर आकर अपना टोकन नंबर बताकर पर्चा ले सकेंगे। बताया गया कि ऐसे में मरीजों को ओपीडी की लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। इसमें मरीजों को अधिक सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही उनका समय भी बच जाएगा।

वहीं, विधायक प्रदीप बत्रा ने राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य ने नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य निरंतर प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा हैं। इसी के साथ ही कहा कि सिविल अस्पताल में मरीज मोबाइल के क्यूआर कोड से स्कैन कर अपना पर्चा बनवा सकेंगे। इसके अतिरिक्त अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!