रुद्रप्रयागः अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, 2 लोगों की मौत

Edited By Vandana Khosla, Updated: 20 Mar, 2025 08:12 AM

rudraprayag vehicle lost control and fell

रुद्रप्रयागः  जनपद रुद्रप्रयाग में से बुधवार देर शाम हुई वाहन दुर्घटना की खबर सामने आई है। वहीं, इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत की सूचना मिली है। जबकि हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है। बता दें कि 300 मीटर गहरी खाई में वाहन गिरने से यह दर्दनाक...

रुद्रप्रयागः  जनपद रुद्रप्रयाग में से बुधवार देर शाम हुई वाहन दुर्घटना की खबर सामने आई है। वहीं, इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत की सूचना मिली है। जबकि हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है। बता दें कि 300 मीटर गहरी खाई में वाहन गिरने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम के समय पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि घेघड़खाल जखोली में एक ईको वाहन संख्या UK 13 TA 1549 अनियंत्रित होकर 300 मीटर नीचे गिर गया। हादसे के दौरान वाहन में दो लोगों सवार थे। जिनमे से एक की मौके पर ही मौत हुई है, जबकि दूसरे व्यक्ति को अस्पताल ले जाते वक्त उसकी भी मौत हो गई। वहीं, वाहन की चपेट में आने से अन्य एक और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस एवं एसडीआरएफ ने घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे में मृतकों की पहचान अमन बिष्ट (16वर्ष) घेघड़ निवासी, राम सिंह बिष्ट (45वर्ष) निवासी घेघड़ रुद्रप्रयाग के रूप में हुई हैं। जबकि हर्ष लाल (65 साल) घायल हुए है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!