Edited By Vandana Khosla, Updated: 22 Nov, 2024 03:54 PM

रूड़कीः उत्तराखंड में रूड़की की गंगनहर कोतवाली का एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। वहीं, इस निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली।
रूड़कीः उत्तराखंड में रूड़की की गंगनहर कोतवाली का एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। वहीं, इस निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली।

बता दें कि रूड़की की गंगनहर कोतवाली का निरीक्षण एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने किया। एसपी देहात ने बताया कि कोतवाली के अर्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सही मिली हैं। उन्होंने बताया कि कोतवाली मे उपलब्ध सभी संसाधनों के रखरखाव संचालन की जानकारी ली गई है। साथ ही अभिलेखों के भी रखरखाव की भी समीक्षा गई है। एसपी देहात ने कहा कि लंबित अपराधों के निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं, एसपी देहात स्वप्नकिशोर ने आगे कहा कि कोतवाली में निरीक्षण के दौरान किसी भी तरह की खामियां नहीं पाई गई है। बताया गया कि अस्त्र शस्त्रों का रखरखाव भी सही पाया गया है। इसके अतिरिक्त संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार के भी निर्देश दिए गए हैं।