सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली और कार की भीषण टक्कर... 2 लोगों की मौत; 4 गंभीर घायल

Edited By Vandana Khosla, Updated: 12 Dec, 2024 08:50 AM

road accident fierce collision between tractor trolley

ऊधम सिंह नगर : उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई ना कोई बड़ी सड़क दुर्घटना जनपद में हो रही है। जिसमें कई नौजवान अपनी जान गंवा रहे हैं। इसी के चलते एक बार फिर सड़क हादसा हो गया है। जहां...

ऊधम सिंह नगर : उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई ना कोई बड़ी सड़क दुर्घटना जनपद में हो रही है। जिसमें कई नौजवान अपनी जान गंवा रहे हैं। इसी के चलते एक बार फिर सड़क हादसा हो गया है। जहां ट्रैक्टर-ट्राली और कार की भीषण टक्कर में कार सवार दो युवकों की मौत हुई है। जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उनके परिजन अलग-अलग निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए है।

दरअसल, बीते बुधवार की शाम को  पंतनगर थाना क्षेत्र के नैनीताल रोड टांडा जंगल संजय वन के पास एक ट्रैक्टर ट्राली और कार में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे के दौरान कार में 6 लोग सवार थे। वहीं, ट्रैक्टर ट्राली और कार  के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में राहगीरों ने कार सवार सभी लोगों को रुद्रपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायलों में दो को मृत घोषित कर दिया। साथ ही गंभीर रूप से चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। इस घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। बताया गया कि हल्द्वानी में वैवाहिक कार्यक्रम से रुद्रपुर लौटते समय भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमे डस्टर कार संख्या यूके-06/एएफ-7305 के भी परखच्चे उड़ गए। 

बता दें कि इस हादसे में मृतकों की पहचान आवास विकास निवासी विनोद तिवारी और शशांक सुयाल के रूप में हुई है। जबकि उमेश भट्ट, कमल, अमन, उमेश सिंह गंभीर रूप से घायल है। इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पंतनगर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। वहीं, इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!