Edited By Vandana Khosla, Updated: 23 Dec, 2025 11:45 AM

ऋषिकेशः उत्तराखंड में दून पुलिस कप्तान की सख्त कार्यप्रणाली का असर एक बार फिर देखने को मिला है। कोतवाली डोईवाला पुलिस ने देर रात उत्तर प्रदेश के एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 09 लाख रुपये की शत-प्रतिशत चोरी गई ज्वैलरी बरामद की है।...
ऋषिकेशः उत्तराखंड में दून पुलिस कप्तान की सख्त कार्यप्रणाली का असर एक बार फिर देखने को मिला है। कोतवाली डोईवाला पुलिस ने देर रात उत्तर प्रदेश के एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 09 लाख रुपये की शत-प्रतिशत चोरी गई ज्वैलरी बरामद की है। आरोपी बंद घरों की रेकी कर वारदात को अंजाम देता था और घटना के बाद पहचान छिपाने के लिए उत्तर प्रदेश फरार हो जाता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती 12 दिसंबर को नकरौंदा, हर्रावाला निवासी दुर्गादत्त दास अपने परिवार के साथ बाहर गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर से आभूषण चोरी कर लिए। शिकायत के आधार पर कोतवाली डोईवाला में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और लगातार सुरागरसी की।
इसके बाद जरीफ अहमद को रेलवे स्टेशन रोड, हर्रावाला से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने घटना को अंजाम देने की बात को कबूल लिया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं और वह जेल जा चुका है।