चारधाम यात्रा पर आधारित मॉक ड्रिल पर हुई समीक्षा बैठक, विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

Edited By Harman Kaur, Updated: 15 Apr, 2023 05:44 PM

review meeting on mock drill based on chardham yatra

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज शनिवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) विषय पर आगामी 18 एवं 20 अप्रैल को प्रस्तावित टेबिल टॉप....

देहरादून: उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज शनिवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) विषय पर आगामी 18 एवं 20 अप्रैल को प्रस्तावित टेबिल टॉप एवं मॉक अभ्यास में बेहतर समन्वय और संचालन हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हेतु ऑनलाइन समीक्षा बैठक हुई।    

 ये भी पढ़ें...
- Dehradun: CM धामी ने दिवंगत जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा का किया अनावरण

डा. रंजीत कुमार ने मॉक अभ्यास (Mock practice) के दौरान, समन्वयक अधिकारियों की तैनाती तथा मॉक अभ्यास के प्रति व्यापक जन जागरूकता सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में चर्चा की। इसके साथ ही विभागीय नोडल अधिकारियों के विवरण, सेक्टर ऑफिसर्स, इंसिडेंट कमाण्डर की तैनाती, उनकी लोकेशन, सेटेलाइट फोन नम्बर व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों पर चर्चा की गई। बैठक में पुलिस जवानों, SDRF और NDRF तैनाती के संबंध में भी चर्चा की गई। चारधाम यात्रा मार्ग पर चेक पॉइंट्स, GIS प्लेटफॉर्म पर तीर्थ यात्रियों के एन्ट्री तथा एग्जिट पॉइंटस, चमोली, रुद्रप्रयाग एवं उत्तरकाशी के डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान, यात्रा कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं, तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधाओं, आवश्यक संसाधनों की पूर्व में ही व्यवस्था, एनजीओ व वोलियंटर्स का लोकेशन के साथ विवरण, यात्रियों के रहने की व्यवस्था, हेलीकॉप्टर सेवाएं, जनजागरूकता रणनीतियां, राहत शिविर, अस्पतालों, एटीएम व पेट्रोल पम्पों की व्यवस्था पर व्यापक चर्चा की गई।  

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
Uttarakhand Weather Update: चिलचिलाती धूप ने छुड़ाए पसीने, अगले कुछ दिन और बढ़ेगा तापमान... IMD ने दी चेतावनी
   

इस अवसर पर, अपर सचिव सविन बंसल तथा आनन्द श्रीवास्तव तथा वर्चुअल माध्यम से उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, चमोली, रूद्रप्रयाग, हरिद्वार के जिलाधिकारी, NDRF 15वीं वाहनी गदरपुर (उधमसिंह नगर) के कमाण्डर, भारतीय वायुसेना के अधिकारी, विभिन्न जिलों के जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!