देहरादून में आज छाएगा अंधेरा, बजेंगे सायरन... संभावित खतरों से निपटने के उपाय को लेकर मॉक ड्रिल की तैयारी पूरी

Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 May, 2025 08:04 AM

dehradun will be dark today sirens will ring

देहरादूनः जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है। इसी के चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय की और से आज मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान अचानक सायरन बज जाएंगे और ब्लैकआउट हो जाएगा। इससे लोगों...

देहरादूनः जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है। इसी के चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय की और से आज मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान अचानक सायरन बज जाएंगे और ब्लैकआउट हो जाएगा। इससे लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने का संदेश दिया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्रालय एवं राज्य के मुख्य सचिव से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में नागरिक सुरक्षा की तैयारियों के सुद्दढीकरण के लिए आज शाम चार बजे जनपद देहरादून के अंतर्गत, पांच स्थानों पर यह मॉक ड्रिल की जाएगी। इन स्थानों में धारा पुलिस चौकी, ब्लाईंड स्कूल राजपूर रोड़, लख्खीबाग पुलिस स्टेशन, जिलाधिकारी परिसर क्लैक्ट्रेट, आईएसबीटी और आराघर पुलिस चौकी में सायरन तथा हूटर बजा कर लोगों को सतर्क किया जायेगा। बताया गया कि हवाई हमले के दौरान, सतकर्ता बरतने एवं बचाव के लिए यह मॉक अभ्यास आयोजित किया जा रहा है।

मॉक ड्रिल का उद्देश्य सिविल डिफेंस सहित आईआरएस सिस्टम को सक्रिय रखना तथा संभावित आपदा, बाहरी आक्रमण के दौरान किस प्रकार सुरक्षा के उपाय किए जाने हैं, के लिए आम जनता को जागरूक करना है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!