अल्पकालिक वीजा पर आए पाकिस्तानियों को उत्तराखंड से जल्द वापस भेजें, CM धामी ने दिए निर्देश

Edited By Vandana Khosla, Updated: 26 Apr, 2025 09:30 AM

send back pakistanis who came on short term visa from uttarakhand soon

देहरादूनः पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को वापस लौटने के लिए कहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी यहां अल्पकालिक वीजा पर आए पाकिस्तानियों को जल्द वापस भेजने के निर्देश दिए है। पुलिस ने बताया कि...

देहरादूनः पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को वापस लौटने के लिए कहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी यहां अल्पकालिक वीजा पर आए पाकिस्तानियों को जल्द वापस भेजने के निर्देश दिए है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को देहरादून में से एक पाकिस्तानी दंपति को पाक भेजा गया है। जबकि हरिद्वार में रह रहे एक अन्य को वापस भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों ने जान गंवाई है। इसी संबंध में सीसीएस की बैठक में निर्णय लिया गया कि पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ना होगा। बैठक में सामान्य वीजा पर आए पाकिस्तानियों को 27 अप्रैल तक तथा मेडिकल वीजा पर आए पाकिस्तानियों को 29 अप्रैल तक वापस भेजने का फैसला किया गया है। इसी क्रम में उत्तराखंड में पाकिस्तानियों की पहचान की कार्रवाई तेज कर दी गई है। पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया गया है कि पाकिस्तानी नागरिकों को चिह्नित करें व उन्हें वापस भेजने की त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार एवं नैनीताल में वर्तमान में 250 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। जिनमें से दीर्घकालीन वीजा पर 247 तथा अल्पकालिक वीजा पर तीन पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। दो को वापस भेज दिया गया है। जबकि एक अन्य को वापस भेजने की कार्यवाही की जा रही है। उसे भी जल्द ही वापस भेज दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!