Edited By Vandana Khosla, Updated: 09 May, 2025 01:00 PM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां मां-बेटे की दो अलग-अलग कारणों से मौत हो गई है। जहां एक ओर मां लंबी बीमारी के चलते गुजर गई है। वहीं, मां की मौत की सूचना पर घर लौट रहे बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई है।...
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां मां-बेटे की दो अलग-अलग कारणों से मौत हो गई है। जहां एक ओर मां लंबी बीमारी के चलते गुजर गई है। वहीं, मां की मौत की सूचना पर घर लौट रहे बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई है। अब दोनों मां-बेटे के शव का एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।
दरअसल,यह घटना पथरी थाना क्षेत्र की गुर्जर बस्ती की है। यहां बृहस्पतिवार की सुबह वहीदा (70) पत्नी हमीद की बीमारी के कारण मौत हो गई। बताया गया कि मृतक महिला का बेटा पेशेवर ड्राइवर था। इस दौरान वह चारधाम यात्रा में यात्रियों को छोड़ने के लिए टेंपो ट्रैवलर वाहन लेकर गया हुआ था। तभी उसे अपनी मां की मौत की सूचना मिली। वहीं, मां की मौत की खबर सुनकर बेटा तुरंत यात्रियों को छोड़कर घर के लिए निकल गया।
इस दौरान केदारनाथ हाईवे पर डोलिया देवी के पास पहुंचते ही वाहन अनियंत्रित हो गया। इसके बाद वाहन सीधा खाई में जा गिरा। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया। रेस्क्यू टीम ने शव को खाई में से बाहर निकाला। साथ ही रुद्रप्रयाग अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस घटना के बाद परिजनों के साथ ही पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। एक साथ मां-बेटे की मौत से सब की आंखें नम है।