Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Apr, 2025 03:06 PM

श्रीनगर गढ़वाल: विश्व हिंदू परिषद की नेत्री साध्वी डॉ. प्राची श्रीनगर गढ़वाल पहुंची। यहां साध्वी प्राची ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है। कहा कि जितने आतंकवादी पाकिस्तान में हैं, उतने ही गद्दार देश में भी मौजूद हैं। जिस पर साध्वी प्राची ने कहा कि...
श्रीनगर गढ़वाल: विश्व हिंदू परिषद की नेत्री साध्वी डॉ. प्राची श्रीनगर गढ़वाल पहुंची। यहां साध्वी प्राची ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है। कहा कि जितने आतंकवादी पाकिस्तान में हैं, उतने ही गद्दार देश में भी मौजूद हैं। जिस पर साध्वी प्राची ने कहा कि चारधाम यात्रा पर गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए।
दरअसल, श्रीनगर में पत्रकारों से वार्ता कर साध्वी प्राची ने पहलगाम आतंकी हमले को गृहयुद्ध की शुरुआत बताया। कहा कि यदि अन्य धर्म के लोगों पर हमला होता तो विश्व भर में हाहाकार मच जाता। साध्वी ने कहा कि मृतकों के दोषियों को सजा दिलाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व एनएसए अजीत डोभाल की जिम्मेदारी है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के कुछ वर्गों पर भी हमला बोला और आरोप लगाया कि उनके आंसू सच्चे नहीं हैं।
साध्वी ने इस्लामिक आतंक के विनाश के लिए मां धारी देवी के दर्शन करने की जानकारी दी। इसके बाद उनकी चारधाम यात्रा की भी योजना है। इस दौरान साध्वी प्राची का बड़ा बयान देते हुए कहा कि चारधाम यात्रा पर गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए।