Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Dec, 2025 03:26 PM

हल्द्वानीः हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रेलवे अतिक्रमण मामले को लेकर कल यानी 2 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई होगी। माना जा रहा है कि अदालत इस मुद्दे पर बड़ा फैसला सुना सकती है। जिस पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई हैं। मामले की...
हल्द्वानीः हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रेलवे अतिक्रमण मामले को लेकर कल यानी 2 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई होगी। माना जा रहा है कि अदालत इस मुद्दे पर बड़ा फैसला सुना सकती है। जिस पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने रविवार को मौके पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया। सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और खुफिया तंत्र को भी एक्टिव कर दिया गया है।
मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि बनभूलपुरा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अगर न्यायालय का फैसला आता है, तो राज्य सरकार रेलवे के विस्तार के दिशा में आगे बढ़ेगी। बता दें कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा क्षेत्र में करीब 30 एकड़ रेलवे भूमि पर चार हजार से अधिक परिवारों ने कब्जा कर रखा है। ज्यादातर परिवारों ने यहां पक्के घर भी बना लिए हैं। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने इन अतिक्रमणों को हटाने के आदेश दिए थे, जिसके बाद रेलवे ने नोटिस जारी किया था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप करते हुए प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की बात कही थी।
सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से एक दिन पहले पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को बेहद सख्त कर दिया गया है। डीएम ललित मोहन रयाल और एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बनभूलपुरा इलाके को कई सेक्टरों में बांटकर अफसरों की तैनाती कर दी है। आरपीएफ की टीमें शनिवार रात से ही क्षेत्र में तैनात हैं और बाहरी लोगों की गहन चेकिंग की जा रही है। रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में भी गश्त बढ़ा दी गई है।