Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 May, 2025 08:51 AM

गोपेश्वरः बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का ध्यान भटका कर उनका सामान चुराने के आरोप में पुलिस ने आंध्र प्रदेश के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यहां बताया कि बदरीनाथ मंदिर में तीर्थयात्रियों के सामान को चोरी करने वाले कुख्यात...
गोपेश्वरः बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का ध्यान भटका कर उनका सामान चुराने के आरोप में पुलिस ने आंध्र प्रदेश के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यहां बताया कि बदरीनाथ मंदिर में तीर्थयात्रियों के सामान को चोरी करने वाले कुख्यात अंतर्राज्यीय ‘पुष्पा' गिरोह के इन आठ सदस्यों को सोमवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से दो लाख 55 हजार रू नकद, आठ मोबाइल फोन और आठ पर्स बरामद किए गए हैं।
दरअसल, बदरीनाथ मंदिर के कपाट रविवार को खुले हैं और अन्य धामों की तरह यहां भी देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान बदरीनाथ में सामान चोरी करने वाले गिरोहों के भी सक्रिय होने की सूचना थी। जिस पर पुलिस ने सर्विलांस के जरिए इन लोगों को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य भीड़ के बीच में घुसकर लोगों को धक्का देते हुए उनकी जेबें टटोलते थे और जेब काट देते थे। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्य हवाई और रेल मार्ग से आंध्र प्रदेश से बदरीनाथ पहुंचे थे।
गिरोह का सरगना आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले का रहने वाला 50 वर्षीय कृष्ण छेदाजा है और वह भी गिरफ्तार बदमाशों में शामिल है। चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अपने सामान को हमेशा निगरानी में रखें।