Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 Dec, 2025 09:27 AM

देहरादूनः उत्तराखंड विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने दो साल पहले हरिद्वार में एक नाबालिग छात्रा से कथित रूप से दुष्कर्म कर फरार हुए एक इनामी अपराधी को रविवार को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी ।
देहरादूनः उत्तराखंड विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने दो साल पहले हरिद्वार में एक नाबालिग छात्रा से कथित रूप से दुष्कर्म कर फरार हुए एक इनामी अपराधी को रविवार को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी ।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) नवनीत सिंह भुल्लर ने यहां बताया कि उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के बटोली का रहने वाला आरिफ मोहाली के एक कबाड़ के गोदाम में छिपकर रह रहा था। जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरिफ हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाता था और उसने नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा का कथित रूप से अपहरण कर उससे दुष्कर्म किया ।
अधिकारी के मुताबिक, शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड विधान और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि, घटना के बाद वह फरार हो गया । उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। लेकिन, उसे पकड़ा नहीं जा सका ।
भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ द्वारा इस मामले में जानकारी जुटाए जाने पर पता चला कि आरोपी मोहाली में किसी कबाड़ के गोदाम में काम करता है। उन्होंने बताया कि इस पर एसटीएफ की एक टीम ने एक सप्ताह तक मोहाली में रहकर विभिन्न कबाड़ गोदामों में रह रहे मजदूरों व कामगारों की जानकारी जुटाई। जहां पता चला कि आरिफ बलौंगी के एक कबाड़ गोदाम में छिपकर रह रहा है।