Edited By Vandana Khosla, Updated: 11 Dec, 2025 04:15 PM

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बढ़ती चिकित्सा आवश्यकताओं को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को पत्र लिखकर‘मल्टी ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन...
ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बढ़ती चिकित्सा आवश्यकताओं को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को पत्र लिखकर‘मल्टी ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन सर्जरी विभाग की स्थापना का अनुरोध किया है।
ऋषिकेश क्षेत्र में जटिल सर्जरी और अंग प्रत्यारोपण की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री के इस पहल की व्यापक चर्चा है। श्री धामी ने यह पत्र केंद्र को बुधवार को भेजा। एम्स ऋषिकेश ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री धामी ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि बीते वर्षों में एम्स ऋषिकेश में उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं की मांग तेजी से बढ़ी है। विशेषकर अंगदान तथा किडनी, लिवर, पैंक्रियाज और हृदय प्रत्यारोपण की जरूरत वाले मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है।
कहा कि उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि हिमालयी और उत्तर भारत के पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में गंभीर मरीज उपचार के लिए यहां पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अंगदान के प्रति बढ़ती जागरूकता के कारण संभावित डोनर मामलों में वृद्धि हुई है लेकिन प्रत्यारोपण सुविधाएं सीमित होने के कारण मरीजों को मजबूरन बाहरी राज्यों में जाना पड़ता है। इससे उपचार में देरी होती है और आर्थिक बोझ भी बढ़ता है।
सीएम धामी ने यह स्पष्ट किया कि एम्स ऋषिकेश में विशेषज्ञ डॉक्टर, उपयुक्त उपकरण और आधुनिक ढांचा पहले से मौजूद है, जिससे मल्टी ऑर्गन ट्रांसप्लांट विभाग की स्थापना तकनीकी द्दष्टि से पूर्णत: संभव है। यह विभाग बनने से न केवल ऋषिकेश बल्कि पूरे राज्य और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों को उन्नत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।