चमोली में गांधी जयंती को धूमधाम से मनाने की तैयारियां तेज, ADM ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

Edited By Khushi, Updated: 29 Sep, 2024 04:06 PM

preparations intensified to celebrate gandhi jayanti with pomp

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 2 अक्टूबर को होने वाली जयंती भव्यता के साथ मनाने की तैयारियां देश भर में शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड के चमोली जनपद के अपर जिलाधिकारी (एडीएम) विवेक प्रकाश ने बीते...

चमोली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 2 अक्टूबर को होने वाली जयंती भव्यता के साथ मनाने की तैयारियां देश भर में शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड के चमोली जनपद के अपर जिलाधिकारी (एडीएम) विवेक प्रकाश ने बीते शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिकों के महत्वपूर्ण सुझाव भी लिए गए। बैठक में एडीएम ने कहा कि गांधी और शास्त्री जयंती पर सभी राजकीय भवनों में ध्वज फहराया जाएगा। सभी कार्यालयों में प्रातः: 8:00 बजे स्वर्गीय गांधी और स्वर्गीय शास्त्री जी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण करते हुए उनके जीवन संघर्ष, देश सेवा एवं जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जाएगा। उन्होंने बताया कि शहीद पार्क में शहीदों की मूर्तियों पर प्रातः: 9:00 बजे माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे। शिक्षण संस्थाओं द्वारा सुबह 7.00 बजे प्रभात फेरी, गांधीवादी जीवनद्दष्टि का प्रसार तथा गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

प्रकाश ने बताया कि जिला चिकित्सालय, वृद्धा आश्रम तथा कारागार में प्रात: 10 बजे फल वितरण किया जाएगा। स्वास्थ्य, पुलिस, राजस्व एवं अन्य संबंधित विभाग व संगठनों के माध्यम से नशा-मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। समस्त कार्यालयों एवं नगर निकायों में विशेष स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों सहित गांव क्षेत्रों में वृहद स्तर पर साफ सफाई अभियान चलाने और स्कूल में गांधी जी के जीवन पर लेखन प्रतियोगिता करने के निर्देश दिए। साथ ही अच्छे कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित करने को कहा। बैठक में डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, एसीएमओ डा.अभिषेक गुप्ता, अधिशासी अधिकारी पीएस नेगी, जिला क्रीडा अधिकारी गिरीश कुमार, अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों सहित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता डीपी पुरोहित, ऊषा रावत आदि उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!