पुलिस ने 21 लोगों को लिया हिरासत में',बनभूलपुरा में हाई अलर्ट: रेलवे अतिक्रमण पर फैसला आज

Edited By Vandana Khosla, Updated: 02 Dec, 2025 03:24 PM

police detain 21 people banbhulpura on high alert

हल्द्वानीः उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण के मामले पर मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में सुनवाई से पहले शहर में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने एहतियातन कदम उठाते हुए 21 लोगों का हिरासत में...

हल्द्वानीः उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण के मामले पर मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में सुनवाई से पहले शहर में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने एहतियातन कदम उठाते हुए 21 लोगों का हिरासत में लिया है।

नैनीताल के एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने बताया कि पूरी स्थिति पर पुलिस पैनी नजर रखे हुए है और इलाके को संवेदनशील मानते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि 21 लोगों को पहले ही एहतियातन हिरासत में लिया जा चुका है। ताकि किसी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके। इसके अलावा 121 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की 135 और 126 धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि किसी भी उपद्रवी गतिविधि, अफवाह फैलाने या माहौल खराब करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के अलावा सभी तरह की डिजिटल गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखे हुए है। संवेदनशील गलियों और इलाकों में ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। जमीनी स्तर पर भी निगरानी टीमें सक्रिय हैं। एसएसपी मंजुनाथ ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त और तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!