Edited By Vandana Khosla, Updated: 06 Feb, 2025 01:52 PM
![playing with the health of students in haldwani medical college](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_52_198375654baan-ll.jpg)
हल्द्वानीः खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम ने हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज मेस का निरीक्षण किया और पाया कि मेस बिना 'फूड लाइसेंस' के चल रही थीं। यही नहीं अधिकारियों को मेस में दूध, चावल और मसाले एक्सपायरी डेट के मिले। टीम ने तेल, पनीर का सैंपल भी लिए।...
हल्द्वानीः खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम ने हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज मेस का निरीक्षण किया और पाया कि मेस बिना 'फूड लाइसेंस' के चल रही थीं। यही नहीं अधिकारियों को मेस में दूध, चावल और मसाले एक्सपायरी डेट के मिले। टीम ने तेल, पनीर का सैंपल भी लिए। बगैर लाइसेंस के मेस चलाने पर फूड सेफ्टी एक्ट में केस दर्ज किया जाएगा।
दरअसल, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के मेस में छात्रों को बिना गुणवत्ता और वह भी बासी खाना परोसा जा रहा था। इससे परेशान छात्रों ने कॉलेज के प्रधानाचार्य को शिकायत की। इसके बाद प्रधानाचार्य डाॅ. अरुण जोशी बॉयज मेस पहुंच गए। जहां उन्होंने मेस कमेटी के ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई। वहीं, इस मामले की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। जहां जांच के दौरान मेस में दूध, चावल और मसाले एक्सपायरी डेट के मिले। साथ ही मेस में गंदगी भी देखने को मिली। आरोप है कि छात्र रोज बासी खाने को मजबूर हैं। प्रतिदिन 100 रुपये के हिसाब से साल भर का 36 हजार रुपए जमा करते हैं। इसके बावजूद रात का भोजन करने उन्हें परिसर से बाहर जाना पड़ता है।
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि जांच के लिए सैंपल ले लिए हैं। जिन्हें रूद्रपुर स्थित लैब में भेजा जा रहा है। एक्सपायर्ड सामान मिलने और बगैर लाइसेंस मेस संचालन मामले में केस दर्ज किया जा रहा है।