पौड़ी: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अधिक ब्याज वसूलने व धमकी देने वाले सूदखोर को किया गिरफ्तार

Edited By Vandana Khosla, Updated: 19 Mar, 2025 03:40 PM

pauri big action by police money lender arrested

कोटद्वार: उत्तराखंड के पौड़ी जनपद अंतर्गत कोटद्वार में अधिक ब्याज दर पर ऋण देने और धमकी देने वाले एक सूदखोर को पुलिस ने मंगलवार गिरफ्तार कर लिया।

कोटद्वार: उत्तराखंड के पौड़ी जनपद अंतर्गत कोटद्वार में अधिक ब्याज दर पर ऋण देने और धमकी देने वाले एक सूदखोर को पुलिस ने मंगलवार गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वादी दर्शन सिंह निवासी मानपुर कोटद्वार द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें उसने बताया कि एक व्यक्ति कुलदीप उर्फ चंद्र प्रकाश द्वारा उन से ब्याज की अधिक धनराशि वसूलने के बाद भी आए दिन धमकी देने के साथ गाली गलौज भी करता है। उन्होंने बताया कि इस आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मुकदमा अपराध संख्या 85/25, धारा-308(6), 352, 351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। प्रवक्ता के अनुसार, विवेचक व पुलिस टीम द्वारा उक्त मामले की छानबीन की गई। जिसमें उक्त तथ्य की पुष्टि हुई कि कुलदीप ब्याज पर पैसे देने का काम करता है व अधिक ब्याज दर पर पैसों को वसूल करता है।

वहीं, प्रकरण के सही पाए जाने पर अभियुक्त कुलदीप उर्फ चन्द्र प्रकाश (43) पुत्र विजय लाल निवासी झण्डीचौड़ पश्चिमी कलाल घाटी कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया। साथ ही न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण में धारा 10(1), 22, 23 उत्तर प्रदेश साहूकारी विनियम अधिनियम, 1976 की भी बढ़ोतरी की गई है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!