Edited By Vandana Khosla, Updated: 30 Aug, 2025 09:16 AM

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां स्थित एक निर्माणाधीन मकान में चौकीदार की सरिया के वार से हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद पुलिस ने मामले में 2...
देहरादूनः राजधानी देहरादून में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां स्थित एक निर्माणाधीन मकान में चौकीदार की सरिया के वार से हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों निर्माणाधीन मकान में चोरी के इरादे से घुसे थे। मौके पर चौकीदार के विरोध करने पर उसे मौत के घाट उतारा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना राजपुर थाना क्षेत्र में सहस्रधारा रोड पर निर्माणाधीन मकान में हुई है। जहां 27 अगस्त को रात के समय दो आरोपी चोरी की नीयत से घुसे थे। इस दौरान निर्माणाधीन मकान के अंदर सो रहे चौकीदार की अचानक नींद खुल गई। आरोपियों ने उसका मोबाइल और पैसे छीनने की कोशिश की। लेकिन, चौकीदार उनका विरोध करता रहा। इसी बीच एक आरोपी ने पास में से एक लोहे का सरिया से चौकीदार पर वार कर दिया।
घटना में चौकीदार लहूलुहान हो गया। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। जबकि नाक और मुंह से खून निकलने लगा। सूचना है कि हमले में चौकीदार की मौके पर ही मौत हुई है। जिसके बाद दोनों चोर उसका मोबाइल और पैसे लेकर फरार हो गए। बताया गया कि दोनों चोर नशे की हालत में घर में घुसे थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान हरिद्वार के ज्वालापुर के मोहल्ला कैतवाड़ा निवासी जर्रार अहमद (68) के तौर पर हुई। मामले में पुलिस ने प्रवीण रावत उर्फ अमन (19) और पवन कुमार (19) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों सहस्रधारा के ही रहने वाले हैं।