पंचायत चुनावः इंतजार की घड़ियां खत्म...सुबह आठ बजे से मतगणना जारी,34,151 उम्मीदवार मैदान में

Edited By Vandana Khosla, Updated: 31 Jul, 2025 08:16 AM

panchayat elections the wait is over counting of votes

देहरादूनः उत्तराखंड में दो चरणों में हुए सामान्य त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना गुरुवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई। कुल 10,915 पदों के लिए मतगणना का कार्य गुरुवार सुबह आठ बजे से जारी है। मतगणना कार्य में कुल 15,024 कार्मिक शामिल होंगे।...

देहरादूनः उत्तराखंड में दो चरणों में हुए सामान्य त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना गुरुवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई। कुल 10,915 पदों के लिए मतगणना का कार्य गुरुवार सुबह आठ बजे से जारी है। मतगणना कार्य में कुल 15,024 कार्मिक शामिल होंगे। जबकि सुरक्षा व्यवस्था में 8,926 जवानों की तैनाती की गई है। पंचायत चुनाव में कुल 34,151 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।      

हरिद्वार को छोड़कर राज्य के 12 जिलों के 89 विकासखंडों में दो चरणों में हुए मतदान का कुल प्रतिशत 69.16 रहा है। इसमें 64.23 प्रतिशत पुरूष और 74.42 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल रहे। कहा कि इन पंचायत चुनाव के लिए 24 और 28 जुलाई को मतदान कराया गया था। मतगणना की निगरानी प्रेक्षकों एवं जोनल मजिस्ट्रेट तथा पुलिस के अधिकारी करेंगे। सुरक्षा के दृष्टिगत सभी मतगणना केंद्रों पर आवश्यक बैरिकेडिंग कर ली गई हैं।

रिटर्निंग ऑफिसर के स्तर पर चुनाव परिणाम की घोषणा हो जाने के बाद आयोग की वेबसाइट पर इन्हें प्रदर्शित किया जाएगा। पंचायत चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा। इस संदर्भ में सभी जनपदों को निर्देशित कर दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!