उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी, जगह-जगह सड़कें हुई बंद; हाई अलर्ट जारी

Edited By Vandana Khosla, Updated: 22 Jul, 2025 08:10 AM

heavy rain continues in uttarakhand roads closed at many

जोशीमठः उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। दक्षिणपश्चिम मॉनसून के दौरान भारी बारिश होने के कारण राज्य की कई सड़कें बंद हो गई हैं। इसके लिए कई स्थानों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि बदरीनाथ धाम को जाने वाले मार्ग पर कंचन गंगा नाला भी...

जोशीमठः उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। दक्षिणपश्चिम मॉनसून के दौरान भारी बारिश होने के कारण राज्य की कई सड़कें बंद हो गई हैं। इसके लिए कई स्थानों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि बदरीनाथ धाम को जाने वाले मार्ग पर कंचन गंगा नाला भी उफान पर है। जिसके कारण सड़क पर मलबा भर गया है।

बद्रीनाथ धाम को जाने वाले मार्ग पर भी लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कंचन गंगा नाले में ऊफान आ गया और पूरा मलबा सड़क में भर गया। सड़क पर अचानक आये मलबे के कारण वाहन मलबे में फंस गए हैं और तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इस मार्ग को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।​ मौसम विभाग के अनुसार राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण जगह-जगह सड़कें बंद हो गई हैं। मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून में राज्य आपदा परिचालन केन्द्र से प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का आज जायजा लिया।

सभी जिलाधिकारियों से वर्चुअल माध्यम से बातचीत कर जिलों में हो रही बारिश, सड़कों की स्थिति, चारधाम और कांवड़ यात्रा की व्यवस्था तथा विद्युत, पेयजल एवं मूलभूत आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को मानसून के दौरान 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने को कहा है और बारिश के पूर्वानुमान का अपडेट लोगों तक तुरंत पहुंचाने को कहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!