पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़, आठ पिस्तौल सहित अपराधी गिरफ्तार

Edited By Vandana Khosla, Updated: 25 Jul, 2025 11:35 AM

police busted interstate arms smuggling gang

देहारदूनः उत्तराखंड पुलिस की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और रूद्रपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के तस्करी में लगे एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से आठ स्वचालित पिस्तौल भी बरामद की गई हैं। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस...

देहारदूनः उत्तराखंड पुलिस की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और रूद्रपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के तस्करी में लगे एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से आठ स्वचालित पिस्तौल भी बरामद की गई हैं। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नवनीत भुल्लर ने इस मामले का खुलासा किया है।

पुलिस के मुताबिक एसटीएफ को कुछ समय पहले प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनावों के मददेनजर अवैध हथियारों की तस्करी की गोपनीय सूचना मिली थी। इसी आधार पर एसटीएफ टीमों को सतर्क कर दिया गया था। कुमाऊं में एसटीएफ क्षेत्राधिकारी आरबी चमोला की अगुवाई में निरीक्षक एमपी सिंह की ओर से हथियार तस्करों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी गई। इसी बीच गुरूवार को एसटीएफ टीम को हथियारों की बड़ी खेप की तस्करी की सूचना मिली। एसटीएफ ने रूद्रपुर पुलिस के साथ मिलकर अपना जाल बिछा लिया और अंतररज्यीय हथियार तस्कर खजान सिंह निवासी बागवाला, रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर टीम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 30 और 32 बोर की आठ स्वचालित पिस्तौल और मैगजीन बरामद हुई हैं।

आरोपी से पूछताछ में एसटीएफ को हथियार तस्करों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी भी हाथ लगी है। आरोपी लंबे समय से हथियार तस्करी में शामिल है। पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी मध्य प्रदेश के बहरानपुर के सरताज से हथियारों की तस्करी करता है और अपने कुछ सहयोगियों के बल पर उप्र और उत्तराखंड में बेचता है। सरताज मध्यप्रदेश का बड़ा हथियार तस्कर माना जाता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!