Edited By Vandana Khosla, Updated: 25 Jul, 2025 01:23 PM

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां युवक की नदी में डूबने से मौत हुई है। बताया गया कि युवक का अचानक पैर फिसलने से यह हादसा हुआ है। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने शव बरामद किया है।
देहरादूनः राजधानी देहरादून में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां युवक की नदी में डूबने से मौत हुई है। बताया गया कि युवक का अचानक पैर फिसलने से यह हादसा हुआ है। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने शव बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सहस्रधारा की है। जहां अचानक पैर फिसलने से युवक नदी में बह गया। हादसे में युवक की मौत की सूचना मिली है। बताया गया कि युवक सहस्रधारा में घूमने आया था। इस दौरान पत्थर पर से पैर फिसलने के कारण वह नदी में बह गया। जिस वजह से उसकी मौत हुई है। इस घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव नदी से बाहर निकाला।
मृतक की पहचान शिवाय उर्फ शिवम निवासी उत्तर प्रदेश, बिजनौर के रूप में हुई है। बताया गया कि शिवाय देहरादून में रहता था और डिलीवरी बॉय का काम करता था। सहस्रधारा नदी में डूबने से उसकी मौत हुई है। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है।