Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 Jul, 2025 07:55 AM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में रविवार को भगदड़ मच जाने से आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई तथा 30 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में रविवार को भगदड़ मच जाने से आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई तथा 30 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग में सुबह नौ बजे मची भगदड़ में आठ श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई तथा 30 अन्य घायल हो गए । उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल 13 श्रद्धालुओं को बेहतर उपचार के लिए ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रेफर कर दिया गया। जबकि 13 अन्य घायलों का उपचार हरिद्वार जिला चिकित्सालय और मेला अस्पताल में चल रहा है।
भगदड़ की सूचना मिलते ही हरिद्वार जिला प्रशासन, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं की संयुक्त टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और बचाव तथा राहत अभियान चलाया । गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय, गढ़वाल पुलिस महानिरीक्षक राजीव स्वरूप, हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की।
डोभाल ने बताया कि मंदिर से करीब 100 मीटर नीचे सीढ़ियों के पास अचानक बिजली के करंट की अफवाह फैल गई और प्रथम दृष्टया इसी वजह से भगदड़ मच गई। हालांकि, उन्होंने कहा कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। दीक्षित ने बताया कि घटनास्थल पर बिजली के कई तार टूटे मिले हैं जिससे प्रतीत होता है कि भीड़ की वजह से खुद लोगों ने तार पकड़ कर ऊपर चढ़ने की कोशिश की होगी।
हरिद्वार जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुए श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, हरियाणा, दिल्ली तथा पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी आरुष (12), बिहार के अररिया के निवासी सकल देव (18), उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी विक्की सैनी (18), रामपुर के ही विशाल सिंह (19) उत्तराखंड के काशीपुर निवासी विपिन सैनी (18), उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के वकील सिंह (43) और उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के दातागंज के रामभरोसे (65) और उनकी पत्नी शांति (60) के रूप में हुई है।