त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : नैनीताल में चार विकासखंडों में प्रथम चरण का मतदान आज, भारी सुरक्षा बल तैनात

Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 Jul, 2025 08:31 AM

three tier panchayat elections first phase voting in four development blocks

नैनीताल:  त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण में जनपद नैनीताल के चार विकासखंडों – रामगढ़, धारी, बेतालघाट एवं ओखलकांडा में मतदान 24 जुलाई (गुरुवार) को संपन्न होगा। इसके लिए जिले की सभी 312 मतदान पार्टियां मतदान सामग्री के साथ...

नैनीताल:  त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण में जनपद नैनीताल के चार विकासखंडों – रामगढ़, धारी, बेतालघाट एवं ओखलकांडा में मतदान 24 जुलाई (गुरुवार) को संपन्न होगा। इसके लिए जिले की सभी 312 मतदान पार्टियां मतदान सामग्री के साथ अपने-अपने बूथों पर पहुँच चुकी हैं।

मतदान दलों का प्रेषण
मंगलवार को दो विकासखंडों से कुल 36 मतदान दलों को रवाना किया गया, जिनमें ओखलकांडा की 33 तथा बेतालघाट की 3 पार्टियां शामिल थीं। बुधवार को शेष चारों विकासखंडों की 276 मतदान पार्टियां मतदान सामग्री एवं मतपेटियों के साथ अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए प्रस्थान कर गईं।

मतदान प्रक्रिया
मतदान गुरुवार को प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ होकर अपराह्न 5:00 बजे तक चलेगा। निर्धारित समय तक मतदान केंद्र के भीतर पंक्ति में खड़े मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

कंट्रोल रूम से सतत निगरानी
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने मतदान से पूर्व तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी कार्मिकों को निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरी प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए। साथ ही, कंट्रोल रूम में मतदान से संबंधित प्रत्येक सूचना को अद्यतन रखते हुए आवश्यकतानुसार तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

प्रशासनिक व्यवस्था
शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने हेतु विकासखंड ओखलकांडा में 6 जोनल एवं 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट, धारी में 2 जोनल एवं 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट, बेतालघाट में 3 जोनल एवं 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा रामगढ़ में 3 जोनल एवं 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

 त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु निम्नलिखित पुलिस/सुरक्षा बल तैनात किया गया है:–

▪️राजपत्रित अधिकारी–6
▪️निरीक्षक–11
▪️उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक–145
▪️हेड कांस्टेबल–167
▪️कांस्टेबल–606
▪️होमगार्ड–300
▪️पी0आर0डी/वन कर्मी–630

कुल–1865

साथ ही 01 कंपनी 1 प्लाटून आईआरबी भी तैनात की गईं हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!