चारधाम यात्रा मार्गों पर बढ़ाई जाए बैंक की शाखाएं और ATM की संख्या: आनंद वर्धन

Edited By Harman Kaur, Updated: 28 Mar, 2023 06:10 PM

number of bank branches and atms should be increased on chardham

उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव (वित्त) आनंद वर्धन की अध्यक्षता में आज मंगलवार को सचिवालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की 84वीं बैठक आयोजित हुई...

देहरादून: उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव (वित्त) आनंद वर्धन की अध्यक्षता में आज मंगलवार को सचिवालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की 84वीं बैठक आयोजित हुई। जिसमें उन्होंने चारधाम यात्रा मार्गों पर आगामी वित्तीय वर्ष में नई बैंक शाखा खोलने हेतु लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यात्रा शुरू होने तक केदारनाथ और यमुनोत्री में एटीएम और मोबाइल एटीएम को स्थापित करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें...
- Udham Singh Nagar: पुलिस के हत्थे चढ़े 2 नशा तस्कर, 136 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद

वर्धन ने बैंक व जिला प्रशासन के सहयोग से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY) का व्यापक प्रचार प्रसार कर, जिला स्तरीय बैठकों में स्थाई एजेंडा में शामिल करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान, अपर मुख्य सचिव ने बागेश्वर, चम्पावत, रुद्रप्रयाग में जिला सहकारिता बैंक की स्थापना में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए आवश्यक सुझाव शासन को भेजने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, प्रदेश में ऋण जमा अनुपात को बढ़ाने हेतु प्रभावी कदम उठाने हेतु राज्य में SLBC की उपसमिति का गठन करने के निर्देश दिए।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
G-20 सम्मेलन की तैयारियों पर पानी फेर रहें है चोर, विदेशी मेहमानों को लुभाने के लिए लगाए गए रंग-बिरंगे फूलों को कर रहे चोरी

विकास खंड स्तर पर रूरल हाट बनाने के दिए निर्देश 
इसके साथ ही प्रदेश में विभिन्न योजनाओं हेतु लोन आवेदनों की स्वीकृति अधिक से अधिक बढ़ाने हेतु भी उप समिति के गठन के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, नाबाडर् के ज़रिए विकास खंड स्तर पर रूरल हाट बनाने के निर्देश दिए। बैठक में कुल 18 बिंदुओं को चर्चा में शामिल किया गया था। बैठक में सचिव, कृषि, बी वी आर सी पुरूषोतम, अपर अपर सचिव ग्राम्य विकास डॉ. आनंद स्वरूप, अपर सचिव पर्यटन डॉ. पूजा गर्ब्याल, क्षेत्रीय निदेशक आरबीआई लता विश्वनाथन, मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड विनोद कुमार बिष्ट समेत शासन के वरिष्ठ अधिकारी व बैंक अधिकारी उपस्थित थे।

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!