Edited By Vandana Khosla, Updated: 17 Oct, 2025 12:11 PM

हरिद्वारः जनपद हरिद्वार के लक्सर में से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां स्थित एक तालाब में से युवक का शव मिला है। बताया गया कि युवक चार दिन से घर से लापता था। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
हरिद्वारः जनपद हरिद्वार के लक्सर में से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां स्थित एक तालाब में से युवक का शव मिला है। बताया गया कि युवक चार दिन से घर से लापता था। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना लक्सर के सुल्तानपुर क्षेत्र में हुई है। जहां ईट भट्टे के पास तालाब में युवक का शव दिखाई दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला। मृतक की पहचान महतौली गांव निवासी (25) नितिन पुत्र जाती राम के रूप में हुई है। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की मोर्चरी भेज दिया गया है। पुलिस युवक की मौत के कारणों की जांच कर रही है। लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक लोकपाल परमार ने बताया कि मौत हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा।