मां की ममता हुई शर्मसार! हरिद्वार में रेलवे ट्रैक के पास मिला नवजात शिशु; मचा हड़कंप

Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Apr, 2025 03:52 PM

mother s love put to shame newborn baby found near

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां भीमगोड़ा में रेलवे ट्रैक के पास नवजात शिशु बरामद हुआ है। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, नवजात को आज सुबह की किसी द्वारा कपड़े में...

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां भीमगोड़ा में रेलवे ट्रैक के पास नवजात शिशु बरामद हुआ है। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, नवजात को आज सुबह की किसी द्वारा कपड़े में लपेटकर रेलवे ट्रैक के पास छोड़ा गया है। वहीं, मौके पर लोगों ने इस संबंधी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही नवजात को स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल भेजा।  

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला भीमगोड़ा में रेलवे ट्रैक के पास का है। जहां आज सुबह के समय ही अज्ञात के द्वारा एक नवजात शिशु को कपड़े में लपेटकर मरने के लिए छोड़ दिया गया। लेकिन यहां 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' कहावत सार्थक सिद्ध हुई है। सूत्रों के मुताबिक आसपास के लोगों बच्चे के रोने की आवाज सुनते ही भाग खड़े हुए। सभी के होश उस समय उड़ गए जब उन्होंने चादर में लिपटे हुए एक नवजात को देखा। वहीं, बच्चे  के पास दूध की बोतल भी रखी मिली है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक रेलवे ट्रैक के पास आज सुबह ही कोई आठ दस दिन के मासूम को छोड़ गया है। संबंधित मामले में आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। मामले की जांच के बाद पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते बच्चे का पता नहीं चलता तो मासूम के साथ अप्रिय घटना हो सकती थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!