देहरादूनः आग में चार बच्चों की मौत के एक पखवाड़े बाद 'Mock drill'

Edited By Nitika, Updated: 17 Apr, 2023 09:40 AM

mock drill  after 4 children died in the fire

उत्तराखंड के देहरादून जिले में लगभग एक पखवाड़े पहले एक चार मंजिला इमारत में घरेलू गैस सिलेंडर के कारण आग लगने और उसमें चार अबोध बच्चियों की मौत के बाद रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग ने अग्निकांड की सूचना पर ‘मॉक ड्रिल' की।

 

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून जिले में लगभग एक पखवाड़े पहले एक चार मंजिला इमारत में घरेलू गैस सिलेंडर के कारण आग लगने और उसमें चार अबोध बच्चियों की मौत के बाद रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग ने अग्निकांड की सूचना पर ‘मॉक ड्रिल' की।

देहरादून के त्यूणी में सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, धमाकों की आवाज में  दबी चार मासूमों की चीखें | Khabri Daaju

रविवार को अपराहन 5:20 बजे के करीब एक बच्चे द्वारा आपदा परिचालन केंद्र को दूरभाष पर सूचना देते हुए बताया कि तहसील त्यूनी से लगभग एक किमी. दूरी पर अवस्थित मझोग गांव में गैस गोदाम के समीप आग लगी है, जिसमें चार बच्चों के फंसे होने की सूचना है। देहरादून स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उपस्थित अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व, रामजीशरण शर्मा द्वारा सूचना प्राप्त होते ही आपदा परिचालन केंद्र में बागडोर संभालते हुए राहत एवं बचाव कार्य मॉनिटरिंग एवं सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

वहीं अग्निशमन दस्ता एवं चिन्हित संबंधित अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए। सभी संबंधित ने समय से बताए घटना स्थल पहुंच कर, जब वास्तविकता पता की तो उन्हें इस ‘मॉक ड्रिल' का पता लगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!