Edited By Vandana Khosla, Updated: 09 Dec, 2025 10:49 AM

उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शादीशुदा और दो बच्चों के पिता पर बीए छात्रा का दिल आया है। युवती ने अपने प्रेमी को फोन कर बुलाया और फिर जहर खाया है। वहीं, युवती की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया...
उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शादीशुदा और दो बच्चों के पिता पर बीए छात्रा का दिल आया है। युवती ने अपने प्रेमी को फोन कर बुलाया और फिर जहर खाया है। वहीं, युवती की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला यूपी के मेरठ में कंकरखेड़ा क्षेत्र में से सामने आया है। जहां सरधना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती और बुलंदशहर निवासी शादीशुदा प्रेमी में पिछले दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था। बताया गया कि प्रेमी के दो बच्चों का पिता भी है। बावजूद इसके युवती उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी। उससे शादी करने और साथ रहने की जिद पर अड़ी है। सूत्रों से पता चला है कि युवती बीए की छात्रा है। वह कंकरखेड़ा क्षेत्र में अपने सहेली के घर आया करती थी। इसी गांव में प्रेमी का ससुराल है। यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई।
इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी। फोन पर लंबी-लंबी बातें की। ऐसे में युवती ने उसके साथ ही शादी करने की बात कही। इसी बीच एक दिन युवती घर से बहाना लगाकर कंकरखेड़ा क्षेत्र में पहुंची। उसने बुलंदशहर से अपने प्रेमी को भी बुलाया। कहा कि- उसने जहर खा लिया है। सुनते ही प्रेमी के होश उड़ गए।
युवती की बिगड़ती हालत को देखते हुए प्रेमी ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जानकारी जुटाई। युवती का बयान अभी नहीं लिया गया है। परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। बताया कि बेटी की शादी के लिए रिश्ता खोज रहे थे। लेकिन उन्हें पता नहीं था कि बेटी ऐसा कदम भी उठा सकती है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।