"मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल संयम व उचित शब्दावली का करें प्रयोग", पार्टी संगठन ने दी हिदायत

Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 Feb, 2025 09:29 AM

minister premchand aggarwal should use restraint and appropriate terminology

देहरादूनः उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष व सांसद महेन्द्र भट्ट और महामंत्री (संगठन) अजय कुमार ने रविवार को वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल को कड़ी हिदायत दी। दोनों ने राज्य का माहौल बिगाड़ने की कोशिशों पर कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया कि...

देहरादूनः उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष व सांसद महेन्द्र भट्ट और महामंत्री (संगठन) अजय कुमार ने रविवार को वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल को कड़ी हिदायत दी। दोनों ने राज्य का माहौल बिगाड़ने की कोशिशों पर कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया कि उत्तराखंड सबका है और उसका सछ्वाव बनाए रखना भी हम सबकी जिम्मेदारी है। दोनों नेताओं ने मंत्री को सार्वजनिक जीवन में संयम बरतने और उचित शब्दावली प्रयोग करने की हिदायत दी है। साथ ही, सभी से सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से होने वाली अनर्गल बयानबाजी पर अंकुश लगाने की अपील की हैं।

प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि विधानसभा के अंदर कार्यवाही के संबंध में बतौर संसदीय कार्य मंत्री हमारी उनसे (मंत्री) यह बातचीत हुई है। इस दौरान हमारे द्वारा उन्हें कहा गया है कि तमाम गलतफहमी या अन्य कारणों से राज्य में जिस तरह का माहौल खड़ा हुआ है, वह उचित नहीं है। पार्टी उनसे सही शब्दों के चयन और संयमित व्यवहार की अपेक्षा करती है। उन्होंने मंत्री के हवाले से बताया कि जो कुछ सामने आ रहा है, ऐसा उनका भावार्थ दूर दूर तक नहीं था। फिर भी यदि गाली वाला शब्द भी है, तो वह उनके वक्तव्य से पहले का है, ना वह पहाड़ या मैदान को लेकर कुछ कहा गया है।

भट्ट ने कहा, प्रेमचंद ने इस पूरे मुद्दे पर पहले भी खेद जताया है और आज भी पार्टी के सम्मुख माफी मांगी है। उन्होंने कहा,मंत्री का जन्म भी उत्तराखंड में हुआ है। वह पुराने कार्यकर्ता है और राष्ट्रवादी विचारों से जुड़े और आंदोलनकारी रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंत्री ने खेद प्रकट करते हुए स्पष्ट किया है कि भविष्य में वह शब्दों के चयन में विशेष ध्यान रखेंगे। इस दौरान, पार्टी ने भी ताकीद किया है कि राजनीतिक क्षेत्र का कोई भी कार्यकर्ता हो या जनप्रतिनिधि सबको संयम रखना होगा। लेकिन जिस प्रकार यह विषय समाज के बीच में दुष्प्रचार के रूप में आया है। पार्टी ने उसे गंभीरता से लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, अब इस प्रकार का माहौल बिगाड़ने की कोशिशों पर लगाम लगनी चाहिए। क्योंकि इसी तरह एक पक्ष बोलेगा, फिर दूसरा प्रतिक्रिया देगा तो राज्य का माहौल खराब होगा। उन्होंने मीडिया के माध्यम से भी अपील की कि जिस तरह सोशल मीडिया के माध्यम से देवभूमि का सौहार्द पर चोट पहुंचाई जा रही है। उस पर अंकुश लगना चाहिए। इस सबके लिए कोई एक व्यक्ति दोषी नहीं है। आज सोशल मीडिया में जिस प्रकार से तमाम टिप्पणी लिखी जा रही है, तमाम पोस्ट की जा रही हैं, उसे उचित नहीं ठहराया जा सकता है। इससे राज्य का सछ्वाव भी खराब होगा। इसे बनाये रखना हरेक प्रदेश वासी का नैतिक कर्तव्य है । 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!