Edited By Vandana Khosla, Updated: 18 Dec, 2024 12:33 PM
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के रानीखेत पहुंचने पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल व पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने वन विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। वहीं,...
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के रानीखेत पहुंचने पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल व पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने वन विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। वहीं, मंत्री धन सिंह रावत ने राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। साथ ही प्रभारी चिकित्साधिकारी व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने चिकित्सालय की क्षतिग्रस्त दीवार का निरीक्षण कर उसकी डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। वहीं, इस निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने वार्ड में जाकर मरीजों से मुलाकात की और अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने दवा वितरण प्रणाली को भी देखा और दवा वितरण को लेकर संतोष जताया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कहा कि बारिश के कारण जो दीवार टूटी है। उसकी डीपीआर बनाने के लिए कहा गया है।
मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए रानीखेत चिकित्सालय में जल्द ही सिटी स्कैन की मशीन लगाई जाएगी। ताकि लोगों को हल्द्वानी या अल्मोड़ा न जाना पड़े। साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु जो भी मांग की गई है, उसे शीघ्र पूरा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने को लेकर जल्द भेजे जाएंगे की बात कही।