देहरादून में बारिश का कहर! राजकीय इंटर कॉलेज की सुरक्षा दीवार गिरी, मची अफरा-तफरी

Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Aug, 2025 12:30 PM

rain wreaks havoc in dehradun security wall of government inter college

देहरादूनः राजधानी देहरादून में बारिश का कहर जारी है। लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है। सड़क मार्ग अवरुद्ध हो रहे है। वहीं, लोगों के घरों, इमारतों आदि को नुकसान पहुंच रहा है। इसी बीच ताजा मामला राजकीय इंटर कॉलेज में से सामने आया है। जहां स्कूल की सुरक्षा...

देहरादूनः राजधानी देहरादून में बारिश का कहर जारी है। लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है। सड़क मार्ग अवरुद्ध हो रहे है। वहीं, लोगों के घरों, इमारतों आदि को नुकसान पहुंच रहा है। इसी बीच ताजा मामला राजकीय इंटर कॉलेज में से सामने आया है। जहां स्कूल की सुरक्षा दीवार अचानक से भरभराकर गिर गई। जिससे भवन के एक हिस्से में बने क्लास रूम व प्रयोगशाला के गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है।

दरअसल, यह घटना साहिया स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में हुई है। जहां बारिश के कारण विद्यालय की सुरक्षा दीवार गिरी है। इस वजह से भवन का एक हिस्सा पूरी तरह से खतरे की जद में आ गया है। यहां छात्रों की कक्षा का कमरा और एक प्रयोगशाला है। जिसे समय रहते खाली करवा लिया गया है। इसके अलावा छात्रों को खतरे की जद में आए इस हिस्से में आने से भी मना किया गया है।

वहीं, विद्यालय प्रबंधन ने उप जिलाधिकारी व शिक्षा विभाग से मांग की है कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय किए जाए। ताकि छात्रों व स्कूल स्टाफ के साथ किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!