खून से फिर सनी उत्तराखंड की सड़कें: मिनी बस अलकनंदा नदी में गिरी, 14 लोगों की दर्दनाक मौत

Edited By Ramkesh, Updated: 15 Jun, 2024 08:09 PM

mini bus falls into alaknanda river 14 people die a painful death

उत्तराखंड में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैतोली गांव के समीप शनिवार को एक टैंपो-ट्रैवलर के अलकनंदा नदी में गिर जाने से उसमें 14 पर्यटकों की मौत हो गई है। इस घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ितों से मिलने AIIMS ऋषिकेश पहुंचे। इस दौरान...

रुद्रप्रयाग, (भूपेंद्र भंडारी): उत्तराखंड में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैतोली गांव के समीप शनिवार को एक टैंपो-ट्रैवलर के अलकनंदा नदी में गिर जाने से उसमें 14 पर्यटकों की मौत हो गई है। इस घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ितों से मिलने AIIMS ऋषिकेश पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि "घायलों का इलाज कराया जा रहा है और उनके परिवारजनों को सूचना दी जा रही है। अच्छे इलाज के सारे प्रबंध अस्पताल द्वारा किए गए हैं।

PunjabKesari
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू घटना पर जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शनिवार को शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उत्तराखंड में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक टेम्पो ट्रैवलर के सड़क से फिसलकर अलकनंदा नदी में गिर जाने से 10 पर्यटकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 4 की इलाज के दौरान मौत हो गई अन्य घायल हो गए। मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड में एक सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु होने का समाचार दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।''

PunjabKesari

शोकाकुल परिजनों के प्रति पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर किये गए पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे को ‘हृदयविदारक' करार दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें अपने प्रियजनों को खोने वाले शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों को हरसंभव मदद में जुटा है।

PunjabKesari

 ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं-  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
हादसे पर दुख जताते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ‘‘एक्स'' पर पोस्ट कर हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं और घायलों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।''
PunjabKesari
 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा अधिकारियों को घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गए अपने शोक संदेश में दुर्घटना को 'पीड़ादायक' बताते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवारों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘हम घायलों की हर संभव सहायता के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंध हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!