Edited By Vandana Khosla, Updated: 12 Aug, 2025 01:43 PM

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां प्रेमी-प्रेमिका ने रेलगाड़ी के आगे छलांग लगा दी है। घटना में युवक की मौत की सूचना मिली है। जबकि युवती की हालत गंभीर बताई गई है। बताया गया कि प्रेमी अपनी प्रेमिका का रिश्ता तय...
रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां प्रेमी-प्रेमिका ने रेलगाड़ी के आगे छलांग लगा दी है। घटना में युवक की मौत की सूचना मिली है। जबकि युवती की हालत गंभीर बताई गई है। बताया गया कि प्रेमी अपनी प्रेमिका का रिश्ता तय होने से आहत था। सूत्रों से पता चला कि युवक शादीशुदा है। उसके तीन बच्चे भी है। सूचना पर पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रुड़की के रहीमपुर फाटक पर हुई है। जहां सोमवार देर शाम को युवक और युवती रेलगाड़ी के आगे कूदे है। घटना में युवक की मौके पर मौत हुई है। युवती के सिर पर गंभीर चोट लगी है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। साथ ही गंभीर घायल युवती को अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मृतक की पहचान परवेज (30) निवासी किशनपुर जमालपुर के रूप में हुई है। युवती भी इसी गांव की रहने वाली है। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी का रिश्ता तय हो गया था। उसकी शादी की तैयारियां चल रही थी। इसी बीच यह मामला सामने आने से परिजनों को गहरा सदमा लगा है।