Edited By Vandana Khosla, Updated: 11 Aug, 2025 10:17 AM

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां सहसपुर कोतवाली क्षेत्र की किशोरी घर से लापता हुई है। किशोरी अपनी बैंक पासबुक साथ ले गई है। बताया कि उसके खाते में साढ़े पांच लाख रुपये जमा हैं। परिजनों का आरोप है कि...
देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां सहसपुर कोतवाली क्षेत्र की किशोरी घर से लापता हुई है। किशोरी अपनी बैंक पासबुक साथ ले गई है। बताया कि उसके खाते में साढ़े पांच लाख रुपये जमा हैं। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को बहला-फुसला कर घर से भगाया गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। बेटी के घर वापिस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। लेकिन उसका कुछ नहीं पता चला पाया। वहीं, परिजनों के होश उस समय उड़ गए जब उन्हें घर में बेटी की बैंक पासबुक और जरूरी कागजात भी नहीं मिले।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही किशोरी को ढूंढ कर परिजनों को सौंपा जाएगा।