Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Jul, 2025 11:17 AM

देहरादूनः राजधानी देहरादून में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां स्कूटी सवार युवती को बस ने टक्कर मारी है। हादसे में युवती की मौके पर मौत की सूचना मिली है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बस चालक को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया।
देहरादूनः राजधानी देहरादून में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां स्कूटी सवार युवती को बस ने टक्कर मारी है। हादसे में युवती की मौके पर मौत की सूचना मिली है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बस चालक को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना देहरादून स्थित आईएसबीटी फ्लाईओवर के पास हुई है। जहां स्कूटी सवार युवती को बस ने पीछे से टक्कर मारी। हादसे के दौरान युवती बस के पिछले टायर के नीचे दब गई थी। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। आक्रोशित लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया। साथ ही उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को बमुश्किल छुड़वाया। इसके बाद युवती को गंभीर घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे में मृतका की पहचान सहारनपुर निवासी लाइ बानो पुत्री वाकत अली के रूप में हुई है। लाइ बानो देहरादून में बीएफआईटी से पढ़ाई कर रही थी। सोमवार शाम के समय वह माजरा की ओर से आईएसबीटी की तरफ जा रही थी। इसी बीच बस की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।