Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 May, 2025 10:34 AM

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जनपद में युवक ने एक किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के पिता कि तहरीर पर आरोपी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जनपद में युवक ने एक किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के पिता कि तहरीर पर आरोपी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सर्वेश पंवार ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को ही एक व्यक्ति ने कोतवाली चमोली में एक लिखित तहरीर दी। जिसमें बताया गया कि मार्च माह में प्रीतम निवासी ग्राम पलेठी, थाना व जिला चमोली ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद, इस बात का खुलासा किसी से करने पर आरोपी ने नाबालिग को जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि इस गंभीर शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रीतम के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उन्होंने बताया कि मुकदमे की विवेचना का कार्य महिला उपनिरीक्षक पूनम खत्री द्वारा सम्पादित किया जा रहा है।
पंवार ने बताया कि विवेचना के दौरान, अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली नगर के नेतृत्व में टीम गठित की गईं। जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त प्रीतम को उसके घर पलेठी से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।