Edited By Vandana Khosla, Updated: 31 Jul, 2025 10:35 AM

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में एक बार फिर बवाल मच गया है। जहां दूसरे समुदाय के युवक पर 11वीं की छात्रा को ड्रग्स देने का आरोप लगा है। मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया है। बताया गया कि छात्रा और दूसरे...
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में एक बार फिर बवाल मच गया है। जहां दूसरे समुदाय के युवक पर 11वीं की छात्रा को ड्रग्स देने का आरोप लगा है। मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया है। बताया गया कि छात्रा और दूसरे समुदाय के युवक के बीच कथित संबंधों को लेकर शहर में सांप्रदायिक बवाल मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला नैनीताल से सामने आया है। जहां शहर के मशहूर स्कूल की छात्रा के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। काफी खोजबीन के बाद परिजन पुलिस थाने में पहुंचे। जहां उनकी बेटी पहले से मौजूद थी। दरअसल, दूसरे समुदाय के युवक को पुलिस किसी अन्य मामले में पकड़ कर ले गई थी। वहीं, लड़की युवक से मिलने के लिए थाने में पहुंची हुई थी। बेटी को अचानक थाने में देखकर परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस के सामने ही छात्रा को थप्पड़ जड़ दिए।
आरोप है कि युवक उनकी बेटी को ड्रग्स देता था। उसने छात्रा को नशे का आदी कर अपने पीछे लगाया हुआ है। ऐसे में लड़की को अच्छे-बुरे का फर्क नहीं रहा है। यहां तक की लड़की ने थाने से परिजनों के साथ जाने के लिए भी मना किया है। जिसके बाद मामला और बिगड़ गया। वहीं, सांप्रदायिक तनाव बढ़ने के चलते स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ कोतवाली का घेराव कर लिया।
मामले में परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज की है। पुलिस छात्रा की काउंसलिंग कर रही है। सांप्रदायिक तनाव को बढ़ते देख पुलिस ने सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात की है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।