Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 Jul, 2025 11:17 AM

देहरादूनः राजधानी देहरादून में भीषण हादसा हुआ है। जहां दो वाहनों की जोरदार टक्कर हुई है। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
देहरादूनः राजधानी देहरादून में भीषण हादसा हुआ है। जहां दो वाहनों की जोरदार टक्कर हुई है। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सहसपुर थाना क्षेत्र में लांघा रोड पर हुई है। जहां शनिवार देर रात एक ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर हुई है। दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक दूर जा गिरा। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया।
दुर्घटना में मृतक की पहचान सिद्धार्थ मित्तल (40) पुत्र दीपक मित्तल निवासी गंगोह थाना क्षेत्र, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।