तेंदुए का आतंक! घर से टहलने निकले बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला, हायर सेंटर रेफर

Edited By Vandana Khosla, Updated: 03 Apr, 2025 01:38 PM

leopard terror elderly man who went out for a walk from home was

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए की दहशत बढ़ती जा रही है। ताजा मामला अल्मोड़ा जिले के बग्वालीपोखर का है। जहां भंडरगांव में 58 वर्षीय जमन सिंह पर प्रातः अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। वहीं, इस जानलेवा हमले में जमन सिंह गंभीर रूप से...

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए की दहशत बढ़ती जा रही है। ताजा मामला अल्मोड़ा जिले के बग्वालीपोखर का है। जहां भंडरगांव में 58 वर्षीय जमन सिंह पर प्रातः अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। वहीं, इस जानलेवा हमले में जमन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर किया है।

ग्रामीणों ने बताया कि जमन सिंह प्रातः टहलने निकले थे, जब काफी समय तक घर वापस नहीं आए तो परिजनों व ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू कर दी। जिसके बाद बग्वालीपोखर कफड़ा मोटर मार्ग पर झाड़ियों के पास जमन सिंह घायल अवस्था में मिले। जिन्हें तुरंत रानीखेत राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। अस्पताल के सीएमएस डॉ0 संदीप दीक्षित ने कहा कि तेंदुए के हमले से मरीज के गले में चोट आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ईएनटी सर्जन को दिखाया गया। उन्होंने बताया कि इसमें स्पेशल सर्जरी की आवश्यकता है। इसलिए इन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

वहीं, अस्पताल पहुंचे वन विभाग के आर ओ गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि घायल के परिजनों को प्राथमिक उपचार के लिए दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। इसके अलावा भी विभाग द्वारा किसी भी तरह की अन्य मदद का आश्वासन दिया गया है। साथ ही कहा कि जल्द ही तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!