Edited By Diksha kanojia, Updated: 12 Jul, 2023 01:18 PM

आप के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड पिछले एक सप्ताह से भारी बरसात के कारण भूस्खलन, मार्ग बंद होने, बाढ़ आने, सड़कों और मकानों के बहने, नदियों का जल स्तर बढ़ने तथा आबादी क्षेत्रों में जल भराव जैसी परेशानियों से जूझ रहा है और...
देहरादूनः वर्षा प्रभावित हिमाचल प्रदेश को मदद की पेशकश करने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर यश बटोरने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को कहा कि उन्हें अपने प्रदेश में भी लगातार बारिश से हो रहे भारी नुकसान पर गंभीरता दिखानी चाहिए।
आप के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड पिछले एक सप्ताह से भारी बरसात के कारण भूस्खलन, मार्ग बंद होने, बाढ़ आने, सड़कों और मकानों के बहने, नदियों का जल स्तर बढ़ने तथा आबादी क्षेत्रों में जल भराव जैसी परेशानियों से जूझ रहा है और इनकी वजह से लोगों की जान भी जा रही है। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमारे मुख्यमंत्री जी अपने राज्य की सुध लेने की बजाय हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को आपदा में मदद की पेशकश की खबर का प्रचार कर रहे हैं । आश्चर्य होता है कि ऐसा करके मुख्यमंत्री जी क्या यह संदेश देना चाहते हैं कि उत्तराखंड में सब ठीक है?''
बिष्ट ने कहा कि प्रदेश में एक सप्ताह में अतिवृष्टि के कारण हुई घटनाओं में दो दर्जन से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है और पिछले दो दिनों में ही करीब डेढ़ दर्जन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं । उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पहाड़ में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने की बजाय हिमाचल प्रदेश की आपदा और देहरादून के आईएसबीटी क्षेत्र के जलभराव के निरीक्षण के प्रति ज्यादा चिंतित है। बिष्ट ने कहा कि धामी उत्तराखंड के लोगों के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह करने की बजाय यश बटोरने पर और अपने प्रचार पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं । उन्होंने मुख्यमंत्री पर पूरी तरह से विफल होने का आरोप भी लगाया और कहा कि उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी और अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं और इसलिए उन्हें स्वयं सब जगह दौड़ लगानी पड़ रही है।
जोत सिंह बिष्ट ने कहा, ‘‘नेतृत्व का काम अपनी टीम से काम करवाने का होता है जिसमें धामी जी पूरी तरह से असफल साबित हो चुके हैं और इसका खामियाजा उत्तराखंड के वर्षा प्रभावित लोगों को भुगतना पड़ रहा है।'' धामी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बातकर उनसे बारिश के हालात की जानकारी ली तथा उन्हें उत्तराखंड सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया था।